एक बार जंगल का राजा शेर काफी बीमार पड़ गया। जंगल के सभी जानवर उसे देखने उसकी गुफा में आए। सिर्फ एक लोमड़ी नहीं आ पाई। भेड़िये ने इस बात का फायदा उठाया और शेर को लोमड़ी के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया।
लड़की को जब आसपास के जानवरों से यह बात पता लगी तो वह अगले दिन शेर के पास गई और गैरहाज़री का कारण बताते हुए बोली, “महाराज,
मैं आपकी बीमारी की औषधि ढूँढने के लिए बहुत दूर चली गई थी और मैं उसमें सफल हो गई हूँ।” उसने बात जारी रखते हुए कहा, “आपको एक जीवित भेड़िये को जलाकर उसकी खाल से अपने पूरे शरीर को ढकना होगा।वह आपको गरमाहट देगी और उससे आप एकदम पहले की तरह स्वस्थ हो जाएंगे।” जंगल में जिंदा भेड़िये को जलाने का आदेश जारी कर दिया गया और इस प्रकार वह भेड़िया मृत्यु को प्राप्त हो गया।
0 Response to ". शेर का इलाज"
Post a Comment