एक दिन जंगल में एक नदी के पास काफी सारे जानवरों का हुजूम राजा के चुनाव के लिए इकट्ठा हुआ था। छोटे-बड़े सभी जानवर बहुत उत्साहित थे। तभी उनमें से एक हाथी बोला,
“मेरा आकार बहुत बड़ा है तथा मैं बहुत बलशाली हूँ। इसलिए राजा के पद के लिए मैं ही उपयुक्त हूँ।” ऊँट ने उसकी बात काटते हुए कहा, “नहीं, राजा बनने के लिए तो मैं ही उचित हूँ।मैं बलिष्ठ और सुडौल हूँ और काफी दिनों तक बिना खाए-पिए भी रह सकता हूँ।” तभी एक बंदर उनकी बात काटते हुए बोला, “नहीं,
तुम दोनों इस पद के लिए अनुचित हो। ऊँट को कभी गुस्सा नहीं आता तो फिर वह दोषी को दंड कैसे देगा? हाथी भाग नहीं सकता तो फिर वह दुश्मनों से हमें कैसे बचाएगा?”
0 Response to " बंदर की आपत्ति"
Post a Comment